
सरदारशहर एक्सप्रेस 14 जुलाई 2023। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट युधिष्ठिर सारण ने गुरुवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर तहसील कार्यालय में स्टांप वेंडरों पर अनियमितता करने व तय से ज्यादा रुपए लेने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि दस्तावेज पंजीयन करवाने पर स्टांप वेंडरों द्वारा मनमर्जी से रुपए लिए जा रहे हैं। बिना प्रक्रिया के दस्तावेजकर्ता के हस्ताक्षर से दस्तावेज पंजीयन किए जा रहे हैं, जो गलत है। ज्ञापन में मांग की गई कि दस्तावेज प्रस्तुतकर्ता, वकील या प्रलेखक के हस्ताक्षर करवाकर ही दस्तावेज पंजीयन किए जाएं। जो प्रलेख लेखक हैं उनका अनुज्ञा पत्र या भौतिक सत्यापन किया जाए।