
10वी बोर्ड परीक्षा में सरदारशहर की सूरज पब्लिक ने मारी बाजी
सरदारशहर एक्सप्रेस 2 जून 2023। आज आरबीएसई ने कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया , जिसमें कस्बे की सूरज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना दमखम दिखाते हुवे श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया।
विद्यालय के शौर्य सेठिया ने 97.67% से शानदार परिणाम देते हुवे सरदारशहर में टॉप किया इसी श्रृंखला में रिशिता सेठिया 95.83, श्रेया सैनी 95.50%, हिमानी 94%, माघव भाटी 92% अंक प्राप्त करते हुवे कस्बें में अपना विजय ध्वज फहराया और अपने माता पिता एवम् विद्यालय का नाम रोशन किया। रिजल्ट का सुनते ही विद्यालय में अभिभावकों ने बधाइयों का तांता लगा दिया। इस उपलक्ष पर विद्यालय की प्राचार्या साहिबा निर्बाण ने बच्चों को बधाई देते हुवे उनका मूंह मीठा करवाया। ज्ञातत्व हैं कि संस्था को पिछले वर्ष से CBSE की भी मान्यता मिल चुकी हैं।