सरदारशहर एक्सप्रेस 14 मई 2023। आज एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में मदर्स डे समारोह पूर्वक मनाया गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने कहा कि ईश्वर ने माँ के रूप में इस धरती पर स्वयं को स्थापित किया है। माँ हमारे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है अतः हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारे मन वचन और कर्म से कभी भी हमारे माता पिता का दिल ना दुखे और हम सदैव उनका सम्मान करें एवं उनकी आज्ञा का पालन करें!
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने माँ को समर्पित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तथा कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट की!
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए मेरी माँ विषय पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत किए!
कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश नाई, मीनाक्षी डीडवानिया, सुशीला सोनी, दुर्गा पारीक, हिमांशु सोनी, अंजली पालीवाल, पूजा सोनी, अनिल कुमार, रायचंद आदि ने आयोजकीय सहभागिता निभाई! कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक कुमार सिंह ने किया!