सरदारशहर एक्सप्रेस। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिलेवासियों से आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक ऐहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने आमजन से जिला प्रशासन के निर्देशों की समुचित पालना किए जाने व अपेक्षित सहयोग की अपील की है। सभी नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करें। राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के इस प्रयास में आपका सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह बरतें सावधानियां

एयर रेड/ इनकमिंग प्रोजेक्टाइल रिस्पॉन्स (हवाई हमले की स्थिति में रिस्पॉन्स)

नागरिकों को दिन और रात, किसी भी समय संभावित एयर रेड/इनकमिंग प्रोजेक्टाइल परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रशासन द्वारा सायरन बजाने एवं सूचित करने पर पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षित स्थान पर शरण लें एवं क्लीयरेंस की सूचना आने तक वहीं रहे । 

 

ब्लैकआउट के नियमों का पालन करें

प्रशासन द्वारा सूचित करने पर पूर्ण ब्लैक आउट की पालना सुनिश्चित करें। साथ ही वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सूर्यास्त के उपरांत कम से कम एवं अति आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले। कृपया घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सभी रोशनियां बुझा दें या उन्हें ढक दें ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न जाए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक कदम है।

 

जनसंचार के माध्यम से जागरूकता

आम नागरिकों को व्हाट्सएप संदेशों, सार्वजनिक उद्घोषणों और अन्य संचार माध्यमों के द्वारा समय-समय पर आवश्यक सूचना दी जाएगी। कृपया इन संदेशों को गंभीरता से लें और दूसरों तक भी पहुंचाएं।

 

भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें

 

सामान्य परिस्थिति में भी जहां तक संभव हो कृपया अपने घरों में रहे एवं सुरक्षित रहें। अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं एवं किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन से बचा जाए ।