
सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय ताल मैदान में विजयदशमी पर्व एवम सरदारशहर एकता मंच के प्रथम स्थापना वर्ष के उपलक्ष में श्री लोकरंजन परिषद कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला में चतुर्थ दिवस भगवान श्री राम का निषादराज से मिलन , केवट प्रसंग , दशरथ महाप्रयाण , कैकई भरत संवाद , कौशल्या भरत संवाद आदि प्रसंगों का प्रभावी मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। मंगल आरती के पश्चात रामलीला का शुभारंभ किया गया । सेठ मूलचंद विकास कुमार विनीत कुमार मालू के सौजन्य से आयोजित इस रामलीला के प्रारंभ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवभगवान सैनी , स्टेशन मास्टर मोहनलाल सैनी , शोभाकांत स्वामी , एकता मंच अध्यक्ष जितेन्द्र राजवी , मंत्री बाबूलाल प्रजापति , एडवोकेट माणक चंद भाटी ,शंकरलाल प्रेमाणी , गौरीशंकर कंदोई , मुखराम नाथोलिया , शम्भूदयाल पारीक , ओम प्रकाश तिवाड़ी , रामलाल सुथार , अभिषेक पारीक , भंवरलाल सोनी , परतनाथ सिद्ध , निखिल तोसनिवाल सहित शहर के अनेक गणमान्यजनों ने श्री राम दरबार की आरती उतारी। ताल मैदान में चल रही इस रामलीला में अपार दर्शकों की उपस्थिति का क्रम आज भी जारी रहा ।
कार्यक्रम संयोजक सम्पत राम जांगिड ने आगन्तुको का अभिनंदन किया ।