सरदारशहर एक्सप्रेस। प्रजापति भवन सरदारशहर में प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्री श्रीयादे माता का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रजापत कुम्हार समाज की अराध्यदेवी श्री यादे माता जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ पूर्ण विधि-विधान से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया। गयाl प्रजापति समाज अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिरस्वा ने कहा कि समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणी श्री श्रीयादे का जन्मोत्सव हर सजातीय बंधु को प्रतिवर्ष मनाना चाहिए, भक्त शिरोमणी ने प्रह्लाद को हरि नाम का उपदेश देकर प्रलयकारी राजा हिरण्यकश्यप के प्रकोप को सकल-जगत की रक्षा कर हमारे कु म्हार समाज का गौरव बढ़ाया था। वर्तमान में भारत वर्ष के हर क्षेत्र में मां श्री श्रीयादे माता के मंदिर स्थापित हैं एवं स्वजातीय श्रद्धालुओं की श्री श्रीयादे देवी में गहरी आस्था है। उन सभी प्रजापत भाइयों को श्री यादे मां के उपदेश को अपने जीवन में उतार कर समाज कल्याण सेवाहितार्थ कर्म करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान योगेश्वर किरोड़ीवाल, सुशील सिरस्वा पार्सद, बाबूलाल घण्टेलवाल पार्सद, पवन घोड़ेला, विनोद सिरस्वा, सोनू करडवाल, महावीर किरोड़ीवाल, राजकुमार बारवाल, ओमप्रकाश भाटिवाल सहित सेंकडो समाज बंधु उपस्थित थे l