
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर तहसील के साजनसर गांव में 68वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिल्यु बास रामपुरा की बालिकाओं ने 8-0 से राजासर पंवारान को हरा कर लगातार तीसरी बार जिला स्तर पर विजेता रही और 62 किलो ग्राम वजन में कुश्ती में पुष्पा ने गोल्ड मेडल जीता आज इन दोनों टीमों का स्वागत किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य चंदा पूनिया और पीईईओ विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु सैनी व विद्यालय का स्टाफ डूंगरमल सारण, गुरदत्त पीटीआई, विकास, नरेंद्र, सरिता, दुलाराम, महेंद्र, मोतीलाल पीईईओ विद्यालय के स्टाफ रामजस व जयराम गांव के गणमान्य भीवांराम चावरिया, लालचंद पूनिया, सुल्तान पूनिया, दिलीप मेघवाल, कालूराम मेघवाल, रामकुमार लाखोटिया, मालाराम पूनिया, धनाराम बाडेट, सांवरमल बाडेट, महेंद्र सिंह बडगूजर, दौलत राम पूनिया, रतनाराम पूनिया, मुखराम पूनिया, देवीलाल मेहला, शयोकरण पूनिया, चंद्राराम मेघवाल आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम में बालिकाओं का हौसला बढ़ाया व बालिकाओं को माला, साफा मोमेंटो व लगभग ₹15000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बालिकाओं को नास्ता व भोजन भी दिया गया कार्यक्रम का संचालन अध्यापक डूंगरमल सहारण ने किया।