सरदारशहर एक्सप्रेस 14 जून 2023। पुलिस थाना सरदारशहर में अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकार सतपाल विश्नोई ने बताया कि बाबुलाल पुत्र प्रभुराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी कल्याणपुरा पुरोहितान ने रिपोर्ट दी की मंगलवार को करीबन 8 बजे मेरी बहिन उम्र 17 साल जो नाबालिक है। हमारे गांव के पड़ोसी मदनलाल पुत्र तोलाराम सारण व दो तीन अन्य लड़के साथ में हमारे गांव आये और हमारे घर के अन्दर परवेश कर आवाज लगाई तो मेरी बहिन बाहर जाकर देखने लगी तभी मदनलाल व उसके साथी मेरी बहिन को जबरदस्ती सिफ्ट डीजायर गाड़ी में डालकर भाग गये में और मेरे चाचा महेन्द्र झारेड और ताउजी का लडका मुकेश पीछे दौड़े लेकिन गाड़ी का ड्राईवर तेजगति से भगाकर हमारी आंखो के सामने ले गया। हमारी बहिन जोर जोर से चिला रही थी। उसके हाथ मुंह दबाकर गाड़ी के अन्दर उसका शरीर दवा रहे थे। और हमारी आखो के सामने भाग गये। उक्त लोग बदमाश प्रवृत्ति के है जो मौका पाकर मेरी बहिन को जान से मार सकते है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।