सरदारशहर एक्सप्रेस 22 नवंबर 2023। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे सेक्टर अधिकारी प्रकाश प्रजापत के साथ हुई‌ मारपीट मामले मै पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि सेक्टर अधिकारी प्रकाश प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि चुनावी ड्यूटी के दौरान वो रेलवे फाटक के पास से गुजर रहे थे तभी एक बोलेरो में सवार लोगों ने गाड़ी का फाटक खोल दिया जिससे वो गिरते हुए बाल बाल बच गये। उलाहना देने पर तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और देख लेने की धमकी दी। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दुलाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी बेजासर, लेखराम पुत्र नोरंगराम , शिवरतन पुत्र बुद्धाराम निवासी बेजासर को गिरफ्तार किया गया है।