
सरदारशहर एक्सप्रेस 16 जून 2023। आज शहर में बिना हेलमेट घर से बाहर निकलना जेब पर भारी पड़ सकता है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि पूरे शहर में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जुर्माना तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। विश्नोई ने बताया कि हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश कस्वा व उनकी टीम कार्रवाई में जुटी है।
बता देवें की क्षेत्र में अनेक भीषण हादसों में नौजवानों ने बिना हेलमेट होने के कारण प्राण गवांए है। पुलिस नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील करते हुए आज दिनभर चालान काटने की कार्रवाई करेगी।