
सरदारशहर एक्सप्रेस 23 मई 2023। कोर्ट ने हत्या के एक मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला पांच साल पुराना है। जिसमें आरोपियों ने एक रोडवेज चालक की रॉड से पीटकर हत्या कर दी थी।
मामले के अनुसार उदासर बीदावातन के सुरेंद्र सारण (32) पुत्र भंवरलाल जाट व मनीराम (25) पुत्र हरलाल जाट, खारादुधवा के कपिल बुडानिया (25) अशोक बुडानिया, बिसाऊ के नितेश ज्याणी (26), चूरू के चलकोई गांव के जिनेड सिंह उर्फ जिनेन्द्र सिंह (27) ने 15 जुलाई 2018 को बस स्टैंड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में सीकर जिले के किशनपुरा रानोली के रहने वाले रोडवेज परिचालक सुशील जाट पर रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने परिचालक को बुरी तरह से पीटा। जिससे वह घायल हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परिचालक को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। इसके बाद पिछले पांच साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था।
मामले में मंगलवार को सरदारशहर अपर सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने पांच आरोपियों को आजीवन कारावास सुनाई। मामले में सरकार की ओर से पैरवी एडवोकेट सुरेंद्रसिंह शेखावत ने की।