सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। सरदारशहर,केन्द्र सरकार की योजना मोबाईल वेटरनरी यूनिट वाहनो का संचालन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लोकार्पण के साथ प्रारंभ किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत आज पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ,पूर्व पालिका अध्यक्ष लिटू कल्पनाकांत के के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिले में अभी तक 15 मोबाइल वेटरनरी यूनिट मिले है, जिसमे अपनी सरदारशहर तहसील को तीन एम वी यू मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो कि सरदार शहर, भानीपुरा व भादासर क्षेत्र के आस पास पशुपालन विभाग की जहां संस्था नहीं है या संस्था तो है किन्तु पद खाली है की ग्राम पंचायतों पर पशुचिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।मोबाईल वेटरनरी यूनिट वाहन के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम दो पशुचिकित्सा शिविरों का आयोजन करते हुये निशुल्क इलाज किया जायेगा। इस यूनिट में एक पशुचिकित्साधिकारी व एक पशु चिकित्सा सहायक (कम्पाउडर) व ड्राईवर रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यापक सोच, पशुपालको व किसानों की आय को दुगना करने हेतु, पशुपालको के घर पर, ढाणी में, पशुचिकित्सा सेवा निशुल्क उपलब्ध कराये जाने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , केबिनेट मंत्री, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत की डबल ईजन सरकार से सरदारशहर के किसानों व पशुपालकों को लाभान्वित होगे। मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन अभी सरदार‌शहर में शुरू हुई है, जल्द ही भानीपुरा व भादासर में मोबाइल वेटरनरी यूनिट शुरू होगी। इस सुविधा का लाभ लेने हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1962 जारी किया गया है जिस पर फोन करके पशुपालक अपने पशु की चिकित्सा निशुल्क करवा जा सकता है। इस अवसर पर विकाश रिणवा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, पूर्व प्रधान भैरो सिंह राजपुरोहित, राजेंद्र आंचलिया, पार्षद अमिताभ चांवरिया, कानसिंह राजपूत, नीरज माटोलिय, दीपक सोनी, श्याम पारीक, निरंजन धानका, डॉ.केशरी चंद सैन, मुकेश जोशी उपस्थित थे।