
सरदारशहर एक्सप्रेस 19 मई 2023। सरदारशहर उपखंड के राणासर बिकान,गोलसर में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक पंडित अनिल भंवरलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने सभी अधिकारियों से मिलकर शिविर में आने वाले सभी लोगों को राहत प्रदान करने व पुराने जटिल कार्य सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि सारे अधिकारी आपके गांव में आकर के एक ही छत के नीचे शिविर के माध्यम से समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं तुरंत आपको फायदा पहुंचा रहे हैं ।शिविर में सभी अपना पंजीकरण जरुर करावे। आप से मेने उपचुनाव में वादे किए थे
वो लगभग सत प्रतिशत पुरे हो रहे हैआपकी सेवा मैं कोई कमी नहीं आने दुंगा गरीब को गणेश मानकर सेवा करूंगा। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल,कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, उपखंड अधिकारी विजेंद्रसिंह, तहसीलदार कमलेश महरिया, नायब तहसीलदार प्रहलाद पारीक, ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष पूनमचंद तिवारी, तेजपाल पांडिया,अर्जुनसिंह राठौड़, जयपालसिंह, विक्रमसिंह,शिवलाल पांडिया, सरपंच सुरेन्द्रसिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।वहीं गोलसर में प्रशासन गांवों के संग शिविर में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, प्रधान प्रतिनिधि ईन्द्राज खिचड़, निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, उपखंड अधिकारी अभिलाषा, तहसीलदार बजरंगलाल, विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, सरपंच फ़ोरम अध्यक्ष उम्मेदसिंह, कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया सहित अनेक गणमान्य व अधिकारी उपस्थित थे।