
सरदारशहर एक्सप्रेस 4 मई 2023। 10 करोड़ की लागत से नो सड़कों की विधायक अनिल शर्मा के प्रयास से मिसिंग लिंक एवं नोन पेचेबल सड़कों हेतु राजस्थान बजट 2023 की घोषणा के अनुसार वित्तीय स्वीकृति जारी हुई जिसमें .
1 रेलवे स्टेशन से बीकानेर रेलवे फाटक तक.
2 संपर्क सड़क राजासर बिकान का रिन्यूअल कार्य .
3 मेगा हाईवे हनुमानगढ़ सड़क से गिड़गिचिया सड़क
4 भादासर उतरादा से चारणवासी का रिनिवल कार्य
5 नवीन बीटी रोड उदासर चारणान से मेरासर चाचेरा तक
6 नवीन बीटी रोड रणसीसर से राजासर पवरान तक
7 मालासर मेगा हाईवे से मेलुसर तक
8 नयासर से जयसंगसर तक मिसिंग लिंक
9नवीन बीटी रोड़ राजासर बिकान से चारणवासी तक की स्वीकृति जारी हुई विधायक ने क्षेत्र वासियों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार व्यक्त किया क्षेत्रवासियों ने विधायक अनिल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए स्वर्गीय पंडित विधायक भंवरलाल शर्मा को याद किया।