सरदारशहर एक्सप्रेस 19 मई 2023। आज भाजपा ने अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्य सरकार के खिलाफ एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में विद्युत कंपनियों के घाटा आपूर्ति हेतु मनमर्जी के फ्यूल चार्ज लगाकर जनता से अवैध वसूली की जा रही है जिससे जनसामान्य पर आर्थिक भार बहुत ज्यादा बढ़ गया है सरकार द्वारा एक तरफ को उपभोक्ताओं पर अनावश्यक रूप से विद्युत भार बढ़ाते हुए बिलों में सरचार्ज थोप कर इस महंगाई के दौर में गरीब व्यक्ति की कमर तोड़ दी गई है। दूसरी तरफ महंगाई राहत कैंप के नाम पर जनता से छलावा किया जा रहा है फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया जाना अत्यंत अविवेकपूर्ण एवं दुर्भाग्यपूर्ण है

जिससे जनसामान्य काफी आहत है जिस कारण उक्त सरचार्ज हटाया जाना आवश्यक है तहसील क्षेत्र में भयंकर गर्मी के दौरान घोषित विद्युत कटौती की जा रही है यह विद्युत कटौती जब चाहे और जितना चाहे मर्जी से की जा रही है जिससे सीमावर्ती वह समय निर्धारित नहीं है वर्तमान समय में भयंकर गर्मी के मौसम में मध्य नजर विद्युत सप्लाई चालू रहना अति आवश्यक है इसी प्रकार क्षेत्र में पेयजल का अभाव चल रहा है और गांव व शहर शहरी क्षेत्र में जन सामान्य के साथ-साथ पशुधन भी पेयजल समस्या के चलते बेहाल है लोगों को भारी राशि देकर पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है वर्तमान में नहर बंदी के चलते पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है और ना ही अंतिम छोर के क्षेत्रों में समय पर पेयजल टैंकर व अन्य किसी पेयजल संबंधी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है

 

प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने बताए की सारे अधिकारी महंगाई राहत कैंप में लगे हुए है जिसके कारण आज पंचायत समिति की आम सभा में बिजली विभाग का एक भी अधिकारी नही पहुंचा। 63 पंचायतों में से 61 पंचायतों के लोग भटक ते फिरते है किसी के काम नही हो रहे है 2 घंटे बैठने के बाद हमारा ज्ञापन लिया गया है राहत कैंप के नाम पर लोगो को ठगा जा रहा है। हलाबोल प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

ज्ञापन देने में प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित , श्यामलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष राकेश टाक, उपनेता प्रतिपक्ष मदन ओझा, पूर्व प्रधान भैरो सिंह राजपुरोहित, रातुसर मंडल अध्यक्ष हरदयाल गुरड़ा,जिला परिषद सदस्य गिरधारी लाल पारीक, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मोहर सिंह पोटलिया,नगर महामंत्री बाबू लाल प्रजापत,पंचायत समिति सदस्य इंदर सिंह शेखावत, पुरखाराम नायक,भवर लाल नेहरा,रामनिवास पारीक,मोहनलाल बाना, पूर्णा राम कुलडिया,हीराराम बेनीवाल,प्रेम मांडा,किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रत नाथ सिद्ध,पार्षद अमरचंद मीना,दीपक बैद, राजू नाथ सिद्ध, रमेश पापटान, शोभाकांत स्वामी, अमिताभ चांवरिया, सुशील प्रजापत, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विकाश टाक, गिरधारी लाल स्वामी, दीपक बनियासर, गोपाल सिंह, सिवदयाल पारीक, सुमेरमल धानका, कानसिंह राजपूत, विशाल पूर्वा, अशोक सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।