राहत बचत कैंप में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

सरदारशहर एक्सप्रेस 17 मई 2023। विधायक पंडित अनिल शर्मा ने महंगाई राहत शिविर ढाणी पाचेरा का निरीक्षण किया। । वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के हर परिवार के लिए एक संरक्षक की सफल भूमिका निभाई है। आमजन की संवेदना को स्पर्श किया व समस्याओं को समझा है।

आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार अपने सफल प्रयास से अंतिम छोर के व्यक्ति तक राहत पहुंचाने गांव गांव वार्ड वार्ड पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वं पंडित भंवरलाल शर्मा के बताए मार्ग पर चलते हुए गरीब को गणेश मानकर सेवा करूंगा।शिविर में ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, उपखंड अधिकारी विजेंद्रसिंह, नायब तहसीलदार प्रहलाद पारीक, जितेंद्र स्वामी, रामलाल सारण, रतिराम सारण, नन्दराम सारण, ओमदत्त सारण उपस्थित रहे।