सरदारशहर एक्सप्रेस 12 मई 2023। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था की और से मनोकामना बालाजी मंदिर में स्वर्णकार समाज सरदारशहर को साथ में लेकर चूरू जिलाध्यक्ष अरविंद कड़ेल की अध्यक्षता एव प्रदेशाध्यक्ष तिलोकचंद कड़ेल के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संयोजन जिला महामंत्री मनोज सोनालिया ने किया। मीटिंग में प्रदेश स्तर पर स्वर्णकार समाज की महापंचायत बुलाए जाने पर परिचर्चा चल रही है उस पर विचार विमर्श किया गया एवं अनिवार्य हॉल मार्किंग के विषय पर चर्चा की गई। मीटिंग ने संस्था की चूरू जिला युवा कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर रणजीत जोड़ा, उपाध्यक्ष पद पर विकास डांवर, महामंत्री पद पर शेखर ढल्ला को सर्वसम्मति से चुना गया एवं कार्यकारिणी का विस्तार अति शीघ्र किया जाएगा। मीटिंग में जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें गिरधारीलाल कड़ेल, जयप्रकाश कुकरा, रामअवतार कड़ेल, केसरदेव धूपड़, मनोज भामा, सांवरमल रोड़ा, हनुमान प्रसाद मौसूण, श्यामसुंदर कड़ेल, राकेश छापरवाल, प्रदीप जोड़ा, किशनलाल कुलथिया, संजय झींगा व विकास डांवर आदि उपस्थित थे।