सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय बहादुर सिंह कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण जनों ने भाजपा कार्यालय में उपस्थित होकर भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे बार बार चक्कर लगाए जा रहे हैं व उनके बकाया कनेक्शन नहीं दिए जाने पर गुहार लगाई। जिस पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने बिजली अधिकारियों सहित बिजली मंत्री से वार्ता कर बताया कि ग्रामीण लोगों के पोल लगा दिए गए हैं उनसे डिमांड नोटिस भी भरवा लिया गया है किंतु उनके कनेक्शन नहीं होना गत सरकार की उदासीनता है अब एक सप्ताह के अंदर उनके कनेक्शन करवा कर उनको राहत प्रदान की जाएगी। ग्रामीण जनों ने बताया कि हमारा कनेक्शन नहीं होने के कारण हमारे पैसे भी लग गए ब्याज लग रहा है व हमारी फसल बर्बाद हो रही है आज हमें उचित आश्वासन मिला है अब हमारा काम होगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मदन ओझा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कानसिहं राजपूत, पार्षद शोभाकांत स्वामी , अमिताभ चावरिया, विकास रिणवां, विनोद शर्मा, राजेन्द्र आचलिया, मौजूद रहे।