
कल रक्तदान जरूर करे |
सरदारशहर एक्स्प्रेस | राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण द्वारा सरदारशहर में आमजन की सुविधा हेतु जल प्रदाय तंत्र मे सुधार एवं सीवरेज कार्य और विकास हेतु विभिन्न आधारभूत कार्य करवाये जा रहे हैं।आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल व सहायक अभियंता दीनेश कुमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता सरदारशहर द्वारा गिनानी बास में महिलाओं के साथ चर्चा की गई जिसमें लगभग 15 महिलाओं ने सहभागिता निभाई। सहायक सामुदायिक विकास एवं जेण्डर सर्पोट महेन्द्र सिंह राणावत ने महिलाओं को ताया कि परिवार के लिए जल संग्रहण करने में महिलाओं की मुख्य भूमिका होती है इस हेतु जल का महत्व समझना आवष्यक है वर्तमान में जल की लगातार कमी होती जा रही है अगर हम अभी जल संरक्षण नहीं करेगें तो आने वाली पीढी को जल संकट का सामना करना होगा के बारे में जानकारी देते हुए चित्रों के माध्यम से अपने घरों का जल अंकेक्षण किया जिसमें घर में शौचालय, रशोई घर एवं वर्तन साफ करने के लिए लगे नलों एवं उनमें से पानी टपकते नलों की संख्या बताई इसके साथ ही नहाने, कपडे धाने, पीने एवं फर्स धोने में कितना पानी व्यय होता के बारे में चित्रों के माध्यम से जानकारी दी गई। चर्चा कार्यक्रम में एसओटी टीम के पूजा ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को परियोजना के तहत किये गये कार्यों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुए संचालन एवं संधारण के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही परियोजना कार्य से संबंधित शंकाओ का समाधान करते हुये जल संरक्षण के छोटे- छोटे अनेक घरेलू उपाय बताये।