सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय बाबू शोभाचंद जम्मड भवन में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शाकम्भरी विद्यापीठ एवं लोक रंजन परिषद के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग गुरु राधेश्याम भार्गव के निर्देशन में सैकड़ों योग साधकों ने योगासनों का अभ्यास किया एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का शुभारम्भ लोकरंजन परिषद के शंकरलाल प्रेमाणी, शाकम्भरी विद्यापीठ के प्रधानाचार्य भारत गौड़, योग गुरु राधेश्याम भार्गव, चंपालाल सोनी, जगदीश प्रसाद प्रजापत, सरोज पारीक आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। योग साधिका विपाशा प्रेमाणी ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर उपस्थित योग साधकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सभापति राजकरण चौधरी, मधुसूदन राजपुरोहित, योगाचार्य महेंद्र शर्मा, आलोक सिंह, फूसराज स्वामी, ताराचंद महर्षि, संपत जांगिड़, अमित शर्मा, गोविन्द गौड़, विमल जम्मड, बाबूलाल प्रजापत, ललित जोशी, मानक चंद शर्मा, हरीश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, चांदरतन मिश्र सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर अनेक योग साधकों ने योग के द्वारा उनके जीवन में आए परिवर्तन के बारे में अपने अनुभव बताएं। कार्यक्रम के समापन सत्र में योग गुरु राधेश्याम भार्गव, मोहनलाल शर्मा, वैद्य महेंद्र शर्मा, फूसराज स्वामी, सरोज पारीक, बिपाशा प्रेमानी आदि को शाकम्भरी विद्यापीठ परिवार की ओर से योगाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया।