सरदारशहर एक्सप्रेस। शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य भारत गौड़ ने बताया कि आज के इस युवा दिवस की थीम “क्लिक से प्रगति तक सतत विकास के लिए डिजिटल रास्ते” रखी गई है, आज के इस डिजिटल युग में जहां संपूर्ण विश्व है एक ग्लोबल विलेज का रूप ले चुका है, ऐसे में डिजिटल माध्यमों से हम अपने विकास की नई राह चुन सकते हैं। आज के युग में विद्यार्थी, बेरोजगार, नौकरी पेशा, व्यापारी या गृहणी हो सभी डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर अपनी प्रगति की राह चुन सकते हैं। डिजिटल माध्यमों का सकारात्मक और नियंत्रित उपयोग कर हम उनका घर बैठे लाभ उठा सकते हैं। आज के युवा जो संपूर्ण आसमान को अपनी मुट्ठी में कैद करना चाहते हैं उसकी उड़ान में डिजिटल क्रांति का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में संपूर्ण देश, विश्व और समाज का भविष्य युवाओं के हाथ में है और हमें युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान हेतु प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में वीणा गौड़, प्रेम प्रकाश नाई, दीपक सेन, सुनील भोजक आदि उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता आनंद मीणा ने किया। कार्यक्रम में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों वंशिका चौधरी, पायल चारण, रुखसार बानो, देवव्रत पारीक, प्रदीप सिंह आदि ने युवा दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।