
सरदारशहर एक्सप्रेस 30 मई 2023। तहसील के जयसंगसर गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व जान से मारने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि गंगा देवी पत्नी शंकरलाल सारण उम्र 45 साल निवासी जयसंगसर जाति जाट ने रिपोर्ट दी की मेरा देवर भगवानाराम पुत्र रामेश्वर लाल व उसके के पुत्र पवन नरेश ने मेरे पति को अपने पक्ष में लेकर हमारी खेती जमीन हड़पना चाहते हैं। और मुझसे वह मेरे पुत्रों से रंजिश रखते हैं। आज दिनांक 29 मई 2023 को सुबह करीब 5:30 मैं ऊंट गाड़ा लेकर घर से खेत जा रही थी। घर से थोड़ी दूर निकलते ही गांव खेत के रास्ते में मेरा देवर भगवानाराम व उसके पुत्र पवन,नरेश ने हाथों में लाठियां सरिया वह कुल्हाड़ी लेकर अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर आए। ट्रैक्टर को मेरे ऊंट गाड़ा के आगे लगाकर रोक दिया। और मुझे गंदी गंदी गालियां निकालने लगे सभी ने एक होकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे साथ लाठियों,सरियों व कुल्हाड़ी से मारपीट की जिससे मेरे दाएं पैर व सिर में चोट आई है। मेरे सिर से खून बहने लगा और मैं बेहोश हो गई। मेरे पुत्र संजय,नरेंद्र भाग कर आए। तब तक सभी वहां से भाग गए। मेरे पुत्र ने मुझे संभाला और मुझे सरदारशहर के राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां मेरा इलाज करवाया, मेरे सिर में 4 टांके के आए हैं। सभी ने मुझे वह मेरे पुत्र संजय,नरेंद्र को जान से मारने की धमकी दी है। मुझे वह मेरे पुत्रों को जान माल का पूरा पूरा खतरा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।