
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। बुधवार को श्याम दीवाना लक्षित लखोटिया ने अपने निज निवास से श्याम मंदिर आथूना बास तक दंडवत यात्रा पूर्ण की, यात्रा में सैंकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। श्याम प्रेमी भक्ति भाव से नाचते गाते लक्षित के साथ मंदिर पहुंचे, यात्रा में वार्ड पार्षद लालबहादुर सेवदा भी उपस्थित रहें। सेवदा ने कहा की सरदारशहर से खाटू धाम दंडवत यात्रा तीन बार हो चुकी है। आज इस छोटे से बच्चे की दंडवत यात्रा देख के लग रहा है की इस पर बाबा श्याम का अपार आशीर्वाद है। लक्षित 7 साला का है और पहली क्लास में पढ़ता पूरे शहर में इस बच्चे की दंडवत यात्रा की चर्चा हो रही है। यात्रा में विनित दाधीच,अशोक पेडीवाल,मनीष सैनी, निखिल तोषनीवाल,राहुल नाहटा,ललित पारीक उपस्थित थे।