
सरदारशहर एक्सप्रेस। मुख्यमंत्री हरियाळौ राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत कंवळासर में दो हजार पौधे लगाए गए और एक हजार पौधे ग्रामीणों में वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए पूर्व वन,पर्यावरण, खनिज एवं देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि नव युग प्रवर्तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा ले कर, राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाळौ राजस्थान वृक्षारोपण महा अभियान से प्रदेश का भाग्य उदय होने वाला है। रिणवा ने कहा वृक्ष सृष्टि का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और पांचों तत्वों को पुष्ट करने के लिए उपयोगी है। रिणवा ने कहा कि जन जागरूकता से ही हरियाळौ राजस्थान महा अभियान सफल हो सकता है, उन्होंने कहा कि आज लगाए गए पौधे सतत सेवा से ही वृक्ष का रूप धारण कर पाएंगे। कार्यक्रम को पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मुधुसुदन राजपुरोहित, एसडीएम मीनू वर्मा, बीडीओ दिनेश मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान नैणासर सुमेरिया में जिला परिषद की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 8 लाख की लागत से बनाए गए कक्षा कक्ष, 10 लाख की लागत से बनाई गई सिद्धों की बाड़ी की चारदिवारी एवं राजस्थान सरकार की जल स्वावलंबन योजना अंतर्गत 25 लाख रूपए की लागत से बनाए गए जोहड़ मय चौकीदार हट का लोकार्पण पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य एवं पंचायत समिति प्रधान की ओर से किया।
वहीं कंवळासर में मुख्यमंत्री हरियाळौ राजस्थान वृक्षारोपण अभियान को लेकर सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण महिला, पुरूष व युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। वृक्षारोपण स्थल पर सैंकड़ौ की संख्या में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं की ओर से उत्साह पूर्वक पौधारोपण किया गया एवं सभी पौधों के वृक्ष बनने तक उनके रख-रखाव का संकल्प लिया गया। ग्राम उड़सर लोडेरा,नैणासर सुमेरिया, जेबी उप कृषि मंडी यार्ड सावर एवं कंवळासर में ब्लाक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम कार्यक्रम राजकीय माध्यमिक विद्यालय उड़सर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में खसरा संख्या 323 में 15 सौ पौधे लगाए गए। इसके पश्चात कृषि मंडी यार्ड व नैणासर सुमेरिया में दौ सौ – दौ सौ पौधे लगाए गए जबकि कंवळासर में दो हजार पौधे लगाए गए और एक हजार पौधे ग्रामीणों में वितरित किए गए। में जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य, पूर्व प्रधान भैरोसिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीटू,कल्पनाकांत,विकास रिणवां, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास तिवाड़ी,अभिषेक बैद,राहुल, पुरखाराम नायक, रामकुमार कुलड़िया, सरपंच गुड्डी देवी, नैणासर सरपंच चमकोरी देवी, बीईईओ अशोक गौड़, पीईईओ इंद्राराम, पार्षद राजूनाथ सिद्ध, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, एईएन महेंद्रकुमार, जगदीशप्रसाद एवं अभयशील सोनी आदि मंचस्थ रहे। इस अवसर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष व युवा मौजूद रहे।