
सरदारशहर एक्सप्रेस। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे के निवासी सम्पत सिंह राजपुरोहित ने राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) के 14वें स्थापना दिवस पर ‘सिल्वर ऑफ द ईयर 2024-25’ जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार को प्राप्त कर न केवल अपने जिले, बल्कि पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है। यह सम्मान उन्हें लखनऊ स्थित होटल बाबियन इन में आयोजित भव्य समारोह में NCIB के डायरेक्टर जनरल सुरेश शुक्ला और सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कैप्टन जस्मीत चौहान द्वारा प्रदान किया गया। सम्पत सिंह को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र, लक्ज़री घड़ी और राष्ट्रीय गौरव चिन्ह भेंट किए गए।
जनहित की सेवा में समर्पित जीवन
राजस्थान इकाई में राज्य अपराध सूचना अधिकारी के रूप में कार्यरत सम्पत सिंह ने बीते वर्षों में अपराधों की गहराई तक जाकर उन्हें उजागर किया, पीड़ितों को न्याय दिलाया, महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिया और युवाओं को एक दिशा दी। उनकी कार्यशैली में जहां कठोर अनुशासन है, वहीं संवेदनशील दृष्टिकोण और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता भी स्पष्ट दिखाई देती है। RTI, जनसुनवाई और कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से उन्होंने कई जटिल मामलों को सुलझाया, जिससे न केवल पीड़ितों को राहत मिली बल्कि सिस्टम की जवाबदेही भी उजागर हुई। सम्मान पर बोले सम्पत सिंह — “यह मेरे प्रदेश के लोगों का पुरस्कार है”
पुरस्कार प्राप्ति के बाद सम्पत सिंह ने भावुक होते हुए कहा:
“यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं, उन सभी लोगों का है जो अन्याय सहते हैं पर बोल नहीं पाते। मैं खुद को आज भी जनता का सेवक ही मानता हूं। यह पुरस्कार राजस्थान के गांव-गांव में रहने वाले हर उस नागरिक का है, जिनके लिए मैं कार्यरत हूं।”
NCIB की यात्रा में राजस्थान की सशक्त भागीदारी
2012 में स्थापित NCIB आज 25 से अधिक राज्यों में सक्रिय है और अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार विरोध एवं सूचना अधिकार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। सम्पत सिंह जैसे कर्मशील अधिकारी इस संस्था की रीढ़ हैं, जो नीतियों को धरातल पर लाकर आमजन को सीधे लाभ पहुंचाते हैं।