सरदारशहर एक्सप्रेस 5 जून 2023।  बेमिसाल अटूट दोस्ती के पर्याय बने शंकर एंड शंकर में से शंकर लाल जेसनसरिया के निधन पर उनके अनन्य मित्र शंकर लाल प्रेमानी एवम सुपुत्रों द्वारा मुक्तिधाम दक्षिण में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीपल वृक्ष लगाया गया। बचपन के साथी शोभाकान्त स्वामी ने बताया कि शंकर एंड शंकर बचपन से ही एक जैसी भेषभूषा में रहन हमेशा साथ रहना। सामाजिक प्रोग्राम में अग्रिम भूमिका निभाने में हमेशा तैयार रहते थे। आज उनका यू चले जाना हमारे लिए ही नही बल्कि सरदारशहर के लिए भी दुख का विषय है।  शवयात्रा में समग्र जेसनसरिया परिवार , स्थानीय विधायक अनिल शर्मा , नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी , शोभाकांत स्वामी , माणक चंद भाटी ,मुखराम नाथोलिया , गौरीशंकर कन्दोई , योगेश्वर शर्मा , शम्भूदयाल पारीक , राजेश पारीक ,हँसराज सिद्ध , सुरेश तिवाड़ी , रामलाल सुथार , सुखवीर पारीक , दिनेश गौड़ , सम्पत राम जंगिड , ओमप्रकाश व्यास , भंवरलाल सोनी , ओमप्रकाश तिवाड़ी , बनवारी लाल जंगिड , दीपक जेसनसरिया , सुबोध सेठिया सहित अनेक लोग शामिल हुए।