
सरदारशहर एक्सप्रेस 6 मई 2023। सुजानगढ़ में 7 मई व चूरू में 8 मई को आयोजित होगा प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि 7 मई को सुजानगढ़ के ईदगाह मस्जिद मदरसा गुलशने रजा में तथा 8 मई को जिला मुख्यालय स्थित मदरसा तेलियान तेलियों की बाडी में हज यात्रा 2023 के लिए चूरू जिले से हज पर जाने वाले कुल 91 हाजियों का हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के हज प्रशिक्षक एवं हज टीकाकरण शिविर के राजस्थान राज्य हज कमेटी की ओर से नियुक्त जिला संयोजक हाजी यूसुफ खान चौहान ने बताया कि चूरु जिले में आयोजित होने वाले हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर के लिए राजस्थान राज्य हज कमेटी, जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट हज कमेटी के सदस्य रियाज फारूकी को चूरू जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले हज प्रशिक्षण एवं खाद्य टीकाकरण शिविर में हज प्रशिक्षक हाजी युसुफ खान चौहान, हज प्रशिक्षक हाजी नियामत अली कुरैशी, फखरूद्दीन छीम्पा, अब्दुल रसीद खोखर, मोहम्मद अफसीन, मोहम्मद फारूक इत्यादि हज प्रशिक्षण देंगे तथा चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से सभी हाजीयों का टीकाकरण किया जायेगा तथा एडवोकेट सद्दाम हुसैन द्वारा सभी 91 हाजियों का हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर में पंजीयन तथा डोकोमेन्ट सम्बंधित कार्य पूर्ण किया जायेगा।
नियाज ने बताया कि हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू मोहम्मद नियाज खान, मो.न. 9413542965 तथा हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर के जिला संयोजक हाजी यूसुफ खान चौहान, मो. नं. 9414293562 से संपर्क किया जा सकता है।
—