सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड , शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर, एवं अंधता नियंत्रण समिती जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मरहूम हाजी नूर मोहम्मद आगीवान की पुण्य स्मृति में आगीवान परिवार सरदारशहर के स्थानीय आर्थिक सहयोग से अर्जुन क्लब राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार 10 मार्च को सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक निशुल्क मोतियाबिंद जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा । लायन अनिल गोयल ने बताया की शिविर का शुभारंभ एसडीएम सरदारशहर के करकमलों से दीप प्रज्वलित करके किया जाएगा। शिविर के अंतर्गत चयनित रोगियों का बस द्वारा जयपुर ले जाकर मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा बस में आना-जाना दवाई लेंस इत्यादि सभी सुविधाऐं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। गत माह किए गए ऑपरेशन के रोगियों की नेत्र जांच की जाएगी एवं उन्हें चश्मा वितरित किया जाएगा।