सरदारशहर एक्सप्रेस 20 मई 2023। शहर के शनि मंदिरों में न्याय के देवता सूर्य पुत्र शनिदेव का जन्मोत्सव शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति से मनाया जाएगा। शनि अमावस्या पर भक्तों ने शनि महाराज के धोक लगाकर श्रद्धा अनुसार भेंट चढाई और आशीर्वाद लिया । मंदिर पुजारीयों ने मंदिर में फूलों व रोशनी से भव्य रोशनी की।भक्तों ने बताया कि लेडीज मार्केट घंटाघर के पास स्थित शनि मंदिर में रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें संत आकाश नाथ व गंगानाथ महाराज ने देर तक भजनों के माध्यम से शनिदेव का गुणगान किया। इस अवसर पर विधायक पं अनिल शर्मा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी व अनेक जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर शनि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजक मंडली द्वारा सभी अतिथियों व भजन गायकों का साफा, शाॅल व माला पहनाकर शानदार स्वागत किया गया। इसी क्रम में दूगड़ विधालय रोड़ स्थित प्राचीन शनि मंदिर में 18 मई रात्रि को विशाल जागरण हुआ। जिसमें भजन गायक बजरंग भंसाली, पूजा जांगिड़ व केजी सोनी आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार मीणा वाला कुआ स्थित शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया जाएगा। शनि जन्मोत्सव की व्यवस्था में विमल जम्मड़, सुभाष चिंडालिया, संजय दूगड़, रमेश सोनी, तुलसी दास स्वामी, किशनलाल आंचलिया, कमल बोथरा, सुंदरमल भार्गव व लालाराम भार्गव आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा।