सरदारशहर एक्सप्रेस। तहसील के गांव भोजासर छोटा में शुक्रवार को गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व वन पर्यावरण, खनिज एवं देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में ग्रामीणों की ओर से रिणवा का इक्यावन हजार रूपए की माला पहना कर अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रिणवा ने कहा कि जन सम्मान से जनप्रतिनिधि के आत्मबल में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं, इससे प्रभावित रह कर जनप्रतिनिधि को जनसेवा का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। रिणवा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन के अंत के बाद सुशासन की भाजपा सरकार बनी है और विश्व नेता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्पित है। भाजपा के सुशासन में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास की गंगा बहेगी। सम्मान समारोह को पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि डॉ. मधुसूदन राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक, ब्लाक सदस्य श्यामसुंदर शर्मा, रामनिवास पारीक, सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष (रतनगढ़) लीटू कल्पनाकांत, पार्षद राजूनाथ सिद्ध, संजय पुरोहित ‘मेलूसर’ , युवा नेता विकास रिणवा आदि मंचस्थ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ग्रामीणों की ओर से सभी मंचस्थ अतिथियों का माला व साफा बांध कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरा बनाने, कटानी रास्ता विवाद समस्या व लूणकरणसर मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग की गई। विद्यालय में 25 ×20 का हॉल मय बरामदा बनाने की घोषणा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित की ओर से मौके पर ही की गई जबकि अन्य मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। सम्मान समारोह की कड़ी में मुकलाना जोहड़ स्थित गोगा मेड़ी पर भी पूर्व वन पर्यावरण खनिज एवं देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा का ग्यारह हजार की माला पहना कर अभिनंदन किया गया। मुकलाना जोहड़ी पर उपस्थित आसपास की ढाणियों में वास करने वाले लोगों की ओर से इस अवसर पर बिजली की समस्या से रिणवा को अवगत करवाया गया जिस पर रिणवा की ओर से शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर गिरधारीसिंह भाटी, भीखसिंह शेखावत, लाधुराम सुथार, भंवरसिंह शेखावत,ओमगर गोस्वामी, दानाराम नायक, जगदीशदास झूरिया,रामसिंह राठौड़, बच्चन सिंह, धर्मपाल, महावीर भारती, जगदीश भारती, सीताराम माली, मोहनदास, रामूदास ढ़ाका, दौलाराम माली, भंवरलाल सिहाग एवं प्रतापदास आदि सहित सैकंड़ो ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। मंचीय संचालन गिरधारीलाल पारीक की ओर से किया गया।