
सरदारशहर एक्सप्रेस। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड सरदारशहर द्वारा स्थापना दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन शिवबाड़ी बालाजी बाबोसा मंदिर में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में संत सान्निध्य भूतनाथ आश्रम के महंत सुमारनाथ महाराज का रहा। जिला संघचालक डॉ. बनवारी लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष सुभाष पारीक, विभाग मंत्री गजानंद दाधीच, जिला मंत्री अरविन्द मिश्रा, कालूराम बाबरिया,जेडी मित्तल कॉलेज प्रिंसिपल रमाकांत शर्मा, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. अशोक गुप्ता, विक्रम जोशी, रमेश भोजक मंचासीन अतिथि थे। प्रखर वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री गजानंद दाधीच ने पिछले साठ वर्षों में परिषद की उपलब्धियां गिनाते हुए सम्पूर्ण हिन्दू समाज से जातिवाद त्यागकर अपने हिन्दुत्व पर गौरव करने तथा एकजुट रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. बनवारी लाल शर्मा ने परिषद के कार्यों की विवेचना करते हुए समस्त सनातनियों को संकट की परिस्थितियों में डटकर मुकाबला करने की बात कही। जी.डी. मित्तल स्कूल के प्रिंसिपल रमाकांत शर्मा ने अपना बौद्धिक प्रस्तुत करते हुए विश्व हिन्दू परिषद व इस जैसी अन्य राष्ट्रवादी संस्थाओं के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर अपने आमूल चूल परिवर्तन को स्वीकारते हुए राष्ट्र एवम इसकी सनातन संस्कृति हेतु संजीवनी के रूप में इसकी व्याख्या की।
मंचस्थ अतिथि डॉ. सुनीता गुप्ता ने मातृ शक्तियों एवम बालिकाओं से धर्म एवम संस्कृति के इस महान कार्य में लगे हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया। प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल पारीक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को हिन्दुत्व हेतु त्याग , तपस्या व सहयोग की शपथ दिलाई। स्थापना दिवस व जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में मातृ शक्तियों ने सुन्दर रंगोली बनाकर तथा दुर्गावाहिनी की बालिकाओं प्रीति सैनी, बबीता सोनी, किरण सोनगरा, निधि भोजक, मीनू जांगिड़, कृष्णा सोनी, सुलोचना पारीक,रुक्मणी पारीक,कविता पारीक ने प्रभु श्री कृष्ण के भजन पर अति सुन्दर नृत्य प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर सभी का आभार व्यक्त किया।प्रखंड मंत्री रोहिताश सहदेवड़ा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन राहुल सोनी और पंकज भोजक ने संयुक्त रूप से किया।
इस भव्य आयोजन में रामकिशन प्रजापत, राजेश सोनी, विकास खड़ोलिया, श्रीपाल बारहठ, विनोदजाट, हरीश जांगिड़, बाबूलाल सोनी, अमित जोशी, कैलाश प्रजापति, मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र पारीक, गौरव भोजक, कुलदीप भार्गव, अमरचंद पवार, हरिकिशन पेड़ीवाल, भवानी शंकर शर्मा, विशाल बरड़ीया, जगदीश सोनी, नारायण भोजक, हनुमान भोजक, मुरारी शर्मा, कमल नाई, बृजमोहन सोनी,रूगसिंह, गोविंद सैनी,राजदान चारण, मनुज निर्वाण आदि सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।