
सरदारशहर एक्सप्रेस 22 मई 2023। तहसील ग्राम फोगां जलपान सरकी के बबूता सिद्ध महाराज मेडी पर कथावाचक पंडित दुर्गा प्रसाद शास्त्री यजमान पंडित श्रवण कुमार उपाध्याय सह पत्नी शिवालय से बबूता महाराज की मेडी तक संत रामपुर जी महाराज फोगा टीला महंत के सानिध्य में कलश यात्रा शुरू की गई कीर्तन भजन के साथ नगाड़ा डीजे के साथ मंत्रोच्चारण से यात्रा निकाली गई गांव की गलियों में पुष्प वर्षा करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई मिलाएं बालिकाएं द्वारा गीत भजन किया सात दिवसीय मद भागवत कथा समस्त ग्रामीणों द्वारा की जा रही है भगवत कथा में भगत विजय सिंह मांगू सिंह प्रताप सी राजवी रामदास विद्याधर पांडेय रामनिवास कठोतिया दाताराम डेलू कवि मेघराज चोटिया इंदिरा जी कुलहरी चंपा राम आचार्य मदन दान महादान गौरी शंकर भगाराम मेघवाल किशनलाल भाट पहलाद राम पूर्ण सिंह उदय सिंह और अर्जुन लाल चोटिया द्वारा साथ में भाग ले रहे