सरदारशहर एक्सप्रेस। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ा में कैरियर मेले का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को उनके कैरियर के बारे में बताया गया। कैरियर मेले में पोस्टर, रंगोली, कविता पाठ, एंव चार्ट पोस्टर बनाना आदि शामिल था आपको बता दें कि कार्यक्रम में कई स्टॉल लगाई गई।

जिसमें शिक्षा विद लोगों ने डॉक्टर इंजीनियर वकील पत्रकारिता खेल पर्यटन एवं संस्कृति कला एवं संगीत कृषि टूरिज्म जल सेना थल सेना वायु सेना आदि के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में भामाशाह मोहरसिंह नाई MSP स्पोर्ट्स लुधियाना के परिवार ने बच्चों को 225 स्वेटर वितरित किए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रूघाराम सारण शेराराम दानोंदिया डॉक्टर अमित कुमार अर्जुनदास कंपाउंडर सरपंच प्रतिनिधि शयोकरण नायक अमीलाल चंदेल दीपाराम गोदारा हड़मानाराम सारण पिथाराम देवना शीशराम मीणा।

विशिष्ट अतिथि रामप्रताप पवार श्री चंद पंवार रहे।अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरिप्रसाद सरावग ने की वह मंच संचालन उपप्राचार्य श्रवण कुमार सहू ने किया।