
🙏🏻आज का पंचांग🙏🏻
🐍 *जय श्री हरिराम बाबा की*🐍
सरदारशहर एक्सप्रेस। नींबू के ये उपाय बेहद फायदेमंद बताए गए हैं. अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा हर काम में बाधाएं आ रही है तो रविवार के दिन एक नींबू से अपनी नजर उतार लें. इसके लिए एक नींबू लेकर सिर से पैर तक सात बार घुमाएं और उसके दो टुकड़े कर दें. इसके बाद दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा लें और एक-दूसरे के उल्टी दिशा में फेंक दें
🌤️14जनवरी 2024
🌤️तिथि तृतीया 07:59:21
🌤️तिथि चतुर्थी 28:58:35*(क्षय )
🌤️पक्ष शुक्ल
🌤️नक्षत्र धनिष्ठा 10:21:28
🌤️योग व्यतिपत 26:38:29*
🌤️करण गर 07:59:21
🌤️करण वणिज 18:27:09
🌤️करण विष्टि भद्र 28:58:35*
🌤️वार रविवार
🌤️माह (अमावस्यांत) पौष
🌤️माह (पूर्णिमांत) पौष
🌤️चन्द्र राशि कुम्भ
🌤️सूर्य राशि धनु till 26:42:18*
🌤️सूर्य राशि मकरfrom26:42:18*
🌤️ऋतु शिशिर
🌤️आयन दक्षिणायन
🌤️संवत्सर शोभकृत
🌤️संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🌤️विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🌤️गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🌤️शक संवत 1945 शक संवत
🌤️कलि संवत 5124 कलि संवत
🪐भद्रा शाम 6:28 से रात्रि 29:00 तक
🌞सूर्योदय 07:27:07
🌤️ सूर्यास्त 17:54:12
🌄राहुकाल-16:37 – 17:55
🌍अभिजीत-12:20 – 13:02
🌄चोघडिया, दिन🌄
उद्वेग 07:27 – 08:46 अशुभ
चर 08:46 – 10:04 शुभ
लाभ 10:04 – 11:23 शुभ
अमृत 11:23 – 12:41 शुभ
काल 12:41 – 13:59 अशुभ
शुभ 13:59 – 15:18 शुभ
रोग 15:18 – 16:37 अशुभ
उद्वेग 16:37 – 17:55 अशुभ
🪐लग्न🪐
धनु 07:27 – 07:32
मकर 07:32 – 09:15
कुम्भ 09:15 – 10:42
मीन 10:42 – 12:08
मेष 12:08 – 13:43
वृषभ 13:43 – 15:39
मिथुन 15:39 – 17:53
कर्क 17:53 – 20:14
सिंह 20:14 – 22:30
कन्या 22:30 – 24:47*
तुला 24:47* – 27:06*
वृश्चिक 27:06* – 29:24*
धनु 29:24* – 31:27*
👉 *दिशाशूल – पश्चिम दिशा
👉🏻 *मकर संक्रांति*
15जनवरी2024
पुण्यकाल भी इसी दिन है
🌷 *उत्तरायण विशेष* 🌷
➡️ *15 जनवरी 2024 सोमवार को (पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक मकर संक्राति (उत्तरायण) है।*
🙏🏻 *जिनके जीवन में अर्थ का अभाव… पैसों की तंगी बहुत देखनी पड़ती है जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है क्या करें ?*
🙏🏻 *तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें ..जितना हो सके १/२/३ बार… जो आप चाहते हैं …सुबह स्नान आदि करके श्वास गहरा लेके रोकना …गायत्री मंत्र बोलना …संकल्प करना …”हम ये चाहते हैं प्रभु !…ऐसा हो ..” फिर श्वास छोड़ना … ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें*
🌷 *ॐ सूर्याय नमः*
🌷 *ॐ रवये नमः*
🌷 *ॐ भानवे नमः*
🌷 *ॐ आदित्याय नमः*
🌷 *ॐ मार्तण्डाय नमः*
🌷 *ॐ भास्कराय नमः*
🌷 *ॐ दिनकराय नमः*
🌷 *ॐ दिवाकराय नमः*
🌷 *ॐ मरिचये नमः*
🌷 *ॐ हिरणगर्भाय नमः*
🌷 *ॐ गभस्तिभीः नमः*
🌷 *ॐ तेजस्विनाय नमः*
🌷 *ॐ सहस्त्रकिरणाय नमः*
🌷 *ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः*
🌷 *ॐ मित्राय नमः*
🌷 *ॐ खगाय नमः*
🌷 *ॐ पूष्णे नमः*
🌷 *ॐ अर्काय नमः*
🌷 *ॐ प्रभाकराय नमः*
🌷 *ॐ कश्यपाय नमः*
🌷 *ॐ श्री सवितृ सूर्य नारायणाय नमः*
🙏🏻 *पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्घ देने से पहले बोले :-*
🌷 *”जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”*
🙏🏻 *गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।*