
सरदारशहर एक्सप्रेस। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसंगसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोउल्लास पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमति भंवरीदेवी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य अतिथि सरपंच शीशराम सारण उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में peeo जयसंगसर रविन्द्र शर्मा, रामेश्वरलाल सुथार, मनीराम सारण, लालचंद सैन, विश्वनंद शर्मा, केसर मल, नेमीचंद, विद्याधर शर्मा, विजयपाल, गुरु प्रसाद, रंजीत मेघवाल, योगेश कुमार, श्रवण कुमार, अधयपाक धर्मपाल जाखड़, गुरुविंद्र सिंह, दुर्गा व्यास, अनीता, संगीता, रंजीत सिंह, वरिष्ठ अध्यापक सीताराम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच संचालन अध्यापक सुरेंद्र स्वामी, अमित शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भामाशाह समान किया गया। भामाशाह द्वारा विद्यालय को दो लाख की सामग्री की घोषणा की गई। एवम नगद राशि भी प्राप्त हुई सरपंच महोदय द्वारा पांच लाख की लागत के सोचालय निर्माण की घोषणा की गई।