सरदारशहर एक्सप्रेस। आज भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई काकला सर तहसील सरदार शहर जिला चुरू की बैठक हुई बैठक में राजू नाथ योगी मदन लाल बैदा की उपस्थिति में सम्पूर्ण ग्राम की सदस्यता लेने का भरोसा ग्राम इकाई के सदस्यों ने दिलाया मौके पर 500सदस्य बनाने के लियॆ 20कॉपी तहसील अध्यक्ष अमिलाल गिर गोस्वामी ने अमर चन्द दाना राम हरिप्रसाद मदन लाल मीणा पूर्णा राम संतलाल गुग्न सिंxह कान नाथ बिशन नाथ राजू मीणादीन दयाल अग्रवाल हेतराम बैदा मोहन सिंह महेंद्र मीणा की मौजूदगी में ग्राम इकाई को सौंपी। एवम दो दिन में सदस्य बनाने का भरोसा सम्पूर्ण ग्राम इकाई ने दिया। बैठक में प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री चन्द सिद्ध ने भारतीय किसान संघ की रीति निति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में भानी पुरा तहसील अध्यक्ष शैतान गुर्जर बादडिया ग्राम इकाई अध्यक्ष भागू नाथ सिद्ध पुलासर ग्राम इकाई अध्यक्ष राजेन्द्र पारीक उपस्थित रहे।