
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। सरदारशहर नगरपरिषद की बाड़ा बंदी टूटी, अब बाड़ा बंदी से लोट रहे हैं कांग्रेस भाजपा के पार्षद, आपको बता दे की सभापति राजकरण चौधरी को पद से हटा ने के लिए भाजपा व कांग्रेस ने एक साथ हो कर चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहे थे। जो की अब पूरा प्लान फेल हो चुका है। कुछ पार्षद पहुंच चुके है तो कुछ पहुंचने वाले हैं जानकारी मिल रही है की भाजपा की ओर से मॉनिटरिंग पार्षद व नगरमंडल अध्यक्ष मदन ओझा कर रहे थे। बाजार में चर्चा है की मदन ओझा की वजह से बाड़ा बंदी टूटी है। क्योंकि मदन ओझा का नाम सभापति पद के लिए सामने आया था जिसको लेकर कई पार्षदों ने इसका विरोध भी किया था। आज मदन ओझा की वजह से भाजपा को मुंह छुपाना पड़ रहा है। एक चर्चा ये भी है की बहुत जल्द सभापति राजकरण चौधरी भाजपा में शामिल हो रहे हैं