सरदारशहर एक्सप्रेस। 5 अगस्त को बहादुर सिंह कॉलोनी में पिता स्व. सोहनलालजी मालू मूलचंद मालू की पुण्य स्मृति में विजया देवी मालू व पुत्र विकास मालू पौत्र विनीत मालू के आर्थिक सौजन्य से समग्र महिला विकास एवं स्वास्थ्य संस्थान व निरोगी काया के तत्वावधान में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप का उद्घाटन विजया देवी मालू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया यह कैंप जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मालू परिवार के सौजन्य से लगाया जा रहा है। निरोगी काया के डॉक्टर ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि स्वयं विजया देवी मालू ने भी अपना इलाज यहां 7 दिन रह कर करवाया था जिससे उनको काफी आराम मिला और उन्होंने पहले भी एक कैंप लगवाया था और अब दूसरे कैंप लगाने की स्वीकृति दी।

उद्घाटन अवसर पर धन्ने सिंह, सुरेश गौतम, राम, प्रदीप, विनय, अशोक, महेश, घनश्याम बिरला, निर्मल उपाध्याय, पवन सैनी, सुनीता, हेमा, सुधा, राधा, मीना, सरिता, गीता, मोहिनी, रामप्यारी, डॉ नवरत्न शर्मा, जितेश पारीक, मंजू कंवर, श्रुति शर्मा आदि उपस्थित थे।