कल से शुरू होगी रामलीला व सरदारशहर उत्सव कार्यक्रम 

सरदारशहर एक्सप्रेस। आज सरदारशहर में हुई तूफानी बारिश से ताल मैदान में आयोजित रामलीला व सरदारशहर उत्सव कार्यक्रम में दिखा बारिश का कहर, आयोजन समिति ने आज के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। एकता मंच सहित शहर के युवा लगे हैं व्यवस्था सुधारने में, एकता मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राजवी ने कहा की कल से सभी कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, राजवी ने बताया की 50 से अधिक लेबर को व्यवस्था सुधारने में लगाया गया है वही ताल मैदान से पानी निकलने का प्रयास भी जारी हैं, ताल मैदान के सभी मुख्य रास्तों से भी पानी निकाला जा रहा है, उन्होंने बताया की कल उसी निर्धारित समय पर रामलीला व सरदारशहर उत्सव के तहत सभी कलाकारों को दिखाने का प्रयास जारी हैं। जितेंद्र राजवी ने अपनी टीम की आपातकालीन बैठक बुलाई है और एक – एक कार्यकर्ता को जिमेदारी दी गई है ताकि व्यवस्था सुधारने में आसानी हो। बैठक में एकता मंच अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, शोभाकांत स्वामी, शंभूदयाल पांडिया, अभिषेक पारीक, नारायण सैनी, राजू साउंड, देवीलाल पारीक, बाबूलाल प्रजापत सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहें।