सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय प्रजापति भवन सरदार शहर में प्रजापति समाज द्वारा श्री श्रीयादे माता जयंती सँरक्षक हुकमाराम भाटीवाल की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश्वर किरोड़ीवाल ने बताया कि बुराई पर आस्था की प्रतीक श्रीयादे माता के जीवन से हम सब को भी प्रेरणा लेकर समाज के लिए धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभानी चाहिए सरक्षक जगदीश प्रसाद सिरस्वा ने कहा कि माघ सूदी दूज को प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादे माता की जयंती मनाई जाती है जयंती पर प्रजापति नवयुवक मंडल के सदस्यों से आह्वान किया कि युवा भी ज्यादा से ज्यादा एकजुट होकर समाज को साथ लेकर समाज के अधिक से अधिक कार्य करे और समाज का हर क्षेत्र में नाम रोशन करें साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 9 फरवरी को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह मैं भी हम सबको ज्यादा से ज्यादा संख्या में भगीदारी निभाकर प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिएl इस अवसर पर सरक्षक हुकमाराम भाटीवाल,बुद्धाराम मारोठिया,कोषाध्यक्ष झाबरमल बासनीवाल, उपकोषाध्यक्ष नंदलाल घोड़ेला, पूर्व अध्यक्ष राकेश तुनवाल, लक्ष्मण नमीवाल, महावीर प्रसाद तुनवाल,गोविंद घोड़ेला, विनोद सीमार,प्रकाश टाक रामनिवास मारोठिया,बजरंग लाल घंटेलवाल, टालीराम सीमार, श्रीचंद छापोला, ताराचंद घोड़ेला, पार्षद ईश्वर नेहरा, लालचंद घंटेलवाल, हुलास चंद घंटेलवाल, नवयुग मंडल मंत्री गंगाधर र्मारोठिया, उपाध्यक्ष मनोज छापोला, रामस्वरूप निराणिया, कार्यक्रम मंत्री विकास अड़ावलिया, दीपक छापोला, रोहित सिरसवा, प्रदीप ढूढाड़ा, रोहित सिरस्वा,धीरज घोडेला, अशोक घोड़ेला संदीप दादरवाल, राधेश्याम सिंगठीया,भारत बडीवाल,रणवीर कीरोड़ीवाल,संजय होदकासिया ओमप्रकाश भाटीवाल आदि उपस्थित थे संचालन बाबूलाल घंटेलवाल ने किया l