
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरस डेयरी प्लांट के आगे आज पौष बड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि मधुसुदन राजपुरोहित, लालचंद मुंड ने किया, सुबह 11 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम सांय 4 बजे तक चला जिसमें सैकड़ों की संख्या में राहगीरों ने पौष बड़ा का आनंद लिया, लालचंद मुंड ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिसे सभी में आपसी भाईचारा बना रहे, कार्यक्रम में गिरधारी पारीक, गोरी शंकर शर्मा कवलासर, प्रबंधक जितेन्द्र बुरड़क, करुणा गोड, पार्षद बाबुलाल प्रजापत, दोलत जांगिड़, प्रेम दास स्वामी , सूर्य मून्ड , मनोज सींवर, गणपत प्रजापत आदि मौजूद रहे।